Nagaon Fire: असम के नगांव में लगी भयंकर आग, लगभग 5 घर हुए क्षतिग्रस्त
Nagaon Fire: असम के नगांव में भयंकर आग लगने का मामला सामने आ रहा है. रविवार रात आग लगने से लगभग 5 घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुड़ गए. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ये मामला नगांव के कैथमिल चारियाली के पास हुई. देखें वीडियो