Video: जया बच्चन को नहीं पसंद आई जगदीप धनखड़ की `टोन`, सदन में ही जाहिर कर दी नाराजगी
Rajyasabha Fight: राजसभा में आज सपा सांसद जया बच्चन और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच बहस हो गई. दरअसल सपा सांसद ने सभापति के बोलने के तरीके पर आपत्ति जाहिर की थी, जिससे सभापति नाराज हो गए. सदन में हुई बहस के बाद जया बच्चन ने सदन से बाहर आने के बाद नाराजगी जाहिर की. देखें वीडियो..