Dal Lake Fire: श्रीनगर के डल झील पर लगी आग, 4 हाउसबोट और 6 रेसिडेंशियल हाउसबोट जलकर राख
Dal Lake Fire: श्रीनगर के डल झील में हाउसबोट में आग लग गई है. 4 हाउसबोट और 6 रेसिडेंशियल हाउसबोट जलकर राख हो गए हैं. काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया है. आग लगने की वजह अभी मालूम नहीं हुई है. देखें रिपोर्ट