Firozabad: सरकारी अस्पताल निरीक्षण पर पहुंची महिला IPS; घूंघट में मरीज बनकर बनवाया पर्चा, ली दवाईयां
Firozabad News: फिरोजाबाद के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आम महिला बन कर निरीक्षण पर पहुंची जिले की महिला IAS कृति राज. अस्पताल की शिकायत मिलने पर कृति घूंघट में वहां पहुंची. उन्होंने आम मरीज की तरह पर्चा बनवाया, डॉक्टर के पास पहुंची और दवाईयां ली. हालांकि निरीक्षण में अस्पताल की सच्चाई बाहर आई. डॉक्टर ने ढंग का व्यवहार नहीं किया, 50 फीसदी दवाईयां एक्सपायर मिली. फिरोजाबाद के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अनियमितता, भ्रष्टाचार और खराब व्यवहार की शिकायतें मिली. देखें वीडियो