Bhau Beej Pawar Family: राजनीतिक मतभेद भूलकर सुप्रिया सुले और अजित पवार ने मनाया भाऊबीज, भाई अजीत के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Bhau Beej Pawar Family: महाराष्ट्र की राजनीति में 'पवार' परिवार एक बड़ा नाम है और इस परिवार का राजनीतिक मतभेद किसी से छुपा नहीं हैं. अजित पवार और शरद पवार आए दिन आमने-सामने नजर आते ही हैं. वहीं सुप्रिया सुले भी पिता के समर्थन में अजित पवार पर जुबानी हमले करती रहती हैं. लेकिन इसी बीच भाऊबीज के मौके पर सुप्रिया सुले और अजित पवार एक साथ नजर आए हैं. दोनों राजनीतिक मतभेद भूलाकर भाऊबीज मनाते दिखें. सुप्रिया ने अपने भाई अजीत के पैर छूए और दोनों ने साथ में सारे रीति रिवाज पूरे किए. त्यौहार के मौके पर दोनों परिवारों के बीच प्यार और एकता नजर आई. इससे पहले भी अजित पवार व शरद पवार के परिवार को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है. देखें वीडियो