Ghaziabad: नेवी का पूर्व कमांडो बना हीरो, नहर में डूबते व्यक्ति की बचाई जान
Ghaziabad: गाजियाबाद की नहर में डूब रहे व्यक्ति की नेवी के पूर्व कमांडो ने जान बचाई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कमांडो दानवीर नेगी दिल्ली से लौट रहे थे. तभी उन्होंने गाजियाबाद के गौर ग्रीन एवेन्यू इलाके में हिंडन नहर में एक व्यक्ति को डूबते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने उसकी जान बचाई. देखें वीडियो...