Gauahar Khan पति और बच्चे संग पहुंचीं मक्का, देखें Video
Gauahar Khan Mecca Video: रमजान के पाक महीने में गौहर खान मक्का पहुंचीं हैं. इस मौके पर उनके साथ पति जैद दरबार और बेटे जीहान को भी देखा जा सकता हैं. गौहर अपनी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं. उन्होंने अपने मक्का पहुंचने का वीडियो भी इंस्टा पर शेयर किया है.