Ghaziabad: मदरसे में डांट पड़ने पर 14 साल के छात्र ने आड़ी से रेत दिया मौलवी की गर्दन
Ghaziabad Madarsa News: गाजियाबाद के एक मदरसे में छात्रों ने मौलवी पर आड़ी से वार कर दिया. दरअसल, मौलवी आस मोहम्मद ने पढ़ाई न करने पर एक 14 वर्षीय छात्र को डांटा था, जिसके बाद छात्र ने नाराजगी में धारदार वस्तु से मौलवी के गर्दन पर हमला कर दिया. हमले से मौलवी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौलवी आस मोहम्मद को नजदीक के अस्पलात में भर्ती कराया गया, जहां अभी मौलवी की हालत स्थिर बताई जा रही है. ये मामला गाजियाबाद के देहात क्षेत्र के थाना भोजपुर का बताया जा रहा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. देखें वीडियो..