गिरिराज सिंह ने दिया `हलाल` और `झटका` मीट पर बयान, कहा `खुलवाएंगे झटका मीट की दुकान`
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 'हलाल' और 'झटका' मीट पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ""...मैं उन मुसलमानों का सम्मान करता हूं जो अपने धर्म के प्रति प्रतिबद्ध हैं. हिंदुओं को भी इसे समझने की जरूरत है. 'सनातन धर्म' में 'बाली प्रथा' (पशु बलि) और 'बाली प्रथा' है 'झटका है...मैं यहां झटका मीट की दुकान भी खुलवाऊंगा.'" देखें वीडियो..