Israel-Hamas War: दिन-ब-दिन बढ़ रही हमास-इजरायल जंग, खराब हो रहे हालात
Israel-Hamas War: हमास के हमले से हिला इजरायल अब पूरी तरह से इस जंग में कूद गया है. इजरायल जिस जगह से हमास के ठिकानों पर हलमे कर रहा है, वहां जी मीडिया की टीम भी मौजूद है. देखें वॉर जोन की लाइव तस्वीरें..