Haryana: 10वीं के बोर्ड परीक्षा में जान पर खेल गए नकलची, खिड़कियों से लटककर पास की पर्ची
Nuh Cheating Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जान पर खेल कर नकलची परीक्षा में पर्ची पहुंचाते दिख रहे हैं. ये मामला हरियाणा के नूह का बताया जा रहा है, जहां 10वीं की फिजिकल एजुकेशन के परीक्षा के दौरान नकलची खिड़कियों से लटककर परीक्षार्थियों को पर्ची पास कर रहे हैं. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो