Jharkhand CM ED Raid: `हेमंत सोरेन के साथ है कांग्रेस और RJD`, ED रेड पर बोलें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
Jharkhand CM ED Raid: झारखंड की राजनीति में आज का दिन काफी अहम है. ईडी बुधवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताथ करेगी. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार रात हुए पार्टी मीटिंग के समाप्त होने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा "प्लान बी होगा, जब प्लान ए में गड़बड़ होगी. कांग्रेस पार्टी और RJD हमारे साथ है. आत्मरक्षा का अधिकार सभी को है." देखें वीडियो