Farmers March: UP के किसानों का दिल्ली कूच; भारी पुलिस फोर्स तैनात, DCP ने दी पूरी जानकारी
रीतिका सिंह Mon, 02 Dec 2024-12:14 pm,
Farmers March: यूपी के किसान आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू कर रहे हैं. इसके पीछे किसानों की कई मांगे हैं. किसानों के कूच में डीएनडी फ्लाईओवर पर भयंकर ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि जाम को लेकर दिल्ली और नोएडा पुलिस ने तैयारियां कर ली है, जिसके तहत बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात है. किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले पुलिस की तैयारियों को लेकर पूर्वी दिल्ली DCP अपूर्वा गुप्ता ने जानकारी दी है. सुनें