Urfi Javed: उर्फी जावेद की हुई तारीफ, हनी सिंह ने कहा भारतीय लड़कियों को सिखने की जरूर
Honey Singh on Urfi Javed: रैपर यो यो हनी सिंह ने DIY फैशन क्वीन उर्फी जावेद की तारीफ कर दी है. उर्फी का स्टारडम बिग बॉस में आने के बाद बढ़ गया है. उर्फी अपने युनिक स्टाइल से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं और अब हनी सिंह ने भी उनकी बोल्डनेस और काम की तारीफ कर दी है. हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में भारत की लड़कियों को उर्फी से सीखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा ‘मुझे वो बच्ची बहुत पसंद है. वो बहुत निडर और बहादुर है. वो अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘जो आपका मन करे वो करो, बिना हिचक के. किसी से डरना नहीं. तुम कहां से आए हो, किस धर्म, जाति या परिवार के हो, वो करने की जरूरत नहीं है जो तुम्हारे परिवार में नहीं होता, लेकिन वो जरूर करो जो तुम्हारे दिल में है, बिना किसी के डर के,'