Alwar News: हिटर जालने से घर में लगी आग, जिंदा जले बाप-बेटे !
Alwar News: खैरथल तिजारा जिले के शेखपुर थाना अंतर्गत मुंडाना गांव में बड़ी घटना घटित हुई है, जहां पर घर में सोया परिवार सुबह का सूरज नही देख पाया. परिवार रात में ठंड ज्यादा होने की वजह से घर में हिटर जलाकर सो गया. रात करीब 1 बजे हिटर में शॉर्ट सर्किट हुआ और पूरे घर में आग लग गई. आग में 27 साल के दीपक यादव और उसकी 2 माह की पुत्री की जलकर मौत हो गई. देखें वीडियो