Indian Origin Leaders In World: कैसे एक मुस्लिम रेहड़ी वाली की बेटी बनी सिंगापुर की राष्ट्रपति, वो भारतीय जो कर रहें हैं दूसरे मुल्कों पर हुकूमत!
अब्बास मेहदी रिजवी Tue, 25 Oct 2022-9:26 pm,
Indians Who Are Ruling Other Countries: बरतानिया के नए वज़ीरे आज़म ऋषि सुनक के हिंद निज़ाद यानी भारतीय मूल के होने पर हम फ़ख़्र महसूस कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिंगापुर की प्रेसीडेंट हमीला याक़ूब और गुयाना के प्रेसीडेंट मोहम्मद इरफ़ान अली भी भारतीय मूल के हैं. यानी इन हस्तियों का आबाई वतन हिंदुस्तान ही है. हलीमा याक़ूब के फ़ादर हिंदुस्तानी मुसलमान थे और सिंगापुर में सरकारी नौकरी करते थे. हिंदुस्तान की बेटी हलीमा जब 8 साल की थी तो वालिद का इंतेक़ाल हो गया. बाप के मरने के बाद मां ने बेटी को मुशकिलों से पाला. घर की गाड़ी चलाने के लिए मां ने ठेला लगा कर गुज़ारा किया. मां के काम में हलीमा भी हाथ बंटाती थी. 62 साल की उम्र में सिंगापुर की राष्ट्रपति बनीं हलीमा बिना चुनाव के ही प्रेसीडेंट बन गईं. उनके ख़िलाफ़ खड़े दो कैंडिडेट की उम्मीदवारी ख़ारिज हो गई और बिना मुक़ाबला ही हलीमा जीत गयीं. इससे पहले उन्होंने पीपुल्स ऐक्शन पार्टी ज्वाइन की और सिंगापुर की पहली ख़ातून स्पीकर बनीं. वहीं दूसरी तरफ़ गुयाना मोहम्मद इरफ़ान अली भी भारतीय मूल के हैं. इरफ़ान के दादा ब्रिटिश राज में हिंदुस्तान से गुयाना गन्ने के मिल में काम करने गए थे. इनके अलावा सूरीनाम के मौजूदा प्रेसीडेंट चांद्रिका संतोखी, मारीशस के मौजूदा प्रेसीडेंट पृथ्वीराजसिंह रूपन और पीएम प्रविंद जगन्नाथ,सेशेल के राष्ट्रपति वावेल रामकलावन, पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो कोस्टा और अमेरिका की मौजूदा वाइस प्रेसीडेंट कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं. ये वो शख़्सियतें हैं जिनके हाथ में मौजूदा दौर में इन मुल्कों की बागडोर है. देखें वीडियो