क्या ईद की नमाज़ में आप भी करते हैं सामने वाले की नक़ल; तो देख लें ये video कभी नहीं होंगे नमाज़ में कंफ्यूज
Eid Ki Namaaz: ईद की नमाज़ पढ़ते वक़्त अक्सर लोग एक्स्ट्रा तकबीर को फॉलो करने में कंफ्यूज हो जाते हैं, और अपने सामने वाले या अपने दायें-बाएं खड़े दूसरे नमाज़ियों की नक़ल करते हैं. आप भी इस हालत से अगर गुज़रते हैं, तो ये विडियो आप के लिए है. इस विडियो में देखें ईद की नमाज़ अदा करने का सही तरीका.