Hyderabad Woman in US Street: भुखमरी की हालत में शिकागो की सड़कों पर दिखीं हैदराबाद की मिन्हाज जैदी, मां ने की विदेश मंत्री से लगाई मदद की गुहार
Hyderabad Woman in US Street: हैदराबाद की रहने वाली सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी को शिकागो की सड़क के किनरे भुखमरी की हालत में देखा गया है. वे डेट्रॉयट की ट्राइन यूनिवर्सिटी में एमएस करने गई थी और दो महिने से अपने परिवार के संपर्क में नहीं थी. सैयदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वे कुछ सामान के साथ वे शिकागो की सड़क के किनारे बुरी हालत में बैठी हुई दिखाई दे रही है. वीडियो तेलंगाना की पार्टी मजलिस बचाओ तहरीक (MBT) के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ महिला की मां सैयदा वहाज फातिमा का एक पत्र भी है, जिसमें उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर मदद मांगी है और अपनी बेटी को भारत वापस लाने की मांग की है. देखें पूरा मामला