17 महीनों से नहीं मिली दिल्ली के इमामों को सैलेरी, केजरीवाल के आवास पर पहुंचकर की मांग
Delhi News: दिल्ली वक्फ के इमामों को पिछले 17 महीनों से सैलेरी नहीं मिली है, जिसको लेकर इमाम दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. इमामों की सैलेरी 18000 रुपये प्रति माह है, जो कि पिछले 17 महीनों से नहीं मिली है. ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रसीदी के नेतृत्व में दिल्ली वक्फ के इमाम केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. उनका कहना है कि, "हम 17 महीनों से लंबित अपने वेतन को जारी करने की मांग को लेकर यहां आए हैं. इससे करीब 250 इमाम परेशान हैं. उनका वेतन मात्र 18000 रुपये प्रति माह है. पिछले 17 महीनों से हमारा वेतन लंबित है." देखें वीडियो