IND-PAK Asia Cup: विराट कोहली की बड़ी फैन निकली ये खूबसूरत पाक महिला, कहा `पड़ोसियों से प्यार करना गुनाह नहीं`
IND-PAK Asia Cup: कैंडी में हो रहा भारत पाकिस्तान का एशिया कप 2023 का ग्रुप फेज का मैच तो बारिश के कारण रद्द हो गया. लेकिन मैच के बीच एक पाकिस्तानी महिला वायरल हो गई. महिला विराट कोहली की फैन है और उन्हें देखने मैच में आईं थी. महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहीं हैं कि पड़ोसियों से प्यार करना गुनाह नहीं है. देखें वीडियो