21 Gun Salute: देश मना रहा 78वां स्वतंत्रता दिवस, भारतीय सेना ने दी 21 तोपों की सलामी
21 Gun Salute: आज पूरा देश 78वां स्वतंक्षत्रा दिवस मना रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा लहराया है. उन्होंने 11वीं बार तिरंगा फहराया. इस मौके पर भारतीय सेना ने 1721 Fd Bty की स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड बंदूकें पारंपरिक 21 तोपों की सलामी दी. इसका वीडियो भारतीय सेना ने ट्विटर पर शेयर किया. देखें वीडियो