Indian in Israel Palestine War: जंग के बीच मसीहा बना ये भारतीय, ऐसे कर रहा है इजरायली फौज की मदद
Indian in Israel Palestine War: इजरायल और हमास जंग के बीच एक ऐसे भारतीय की कहानी सामने आई है, जो कि जंग के वक्त इजरायलियों के लिए मसीहा बना हुआ है. पिछले 10 साल से व्यक्ति अपने परिवार के साथ इजरायल में रह रहा है. वहीं उसका व्यापार भी है. अब जंग के वक्त वह इजरायली फौज के लिए शाकाहारी खाना बनाकर उन्हें खिला रहा है. व्यक्ति का कहना है कि वह इजरायल की फौज के साथ खड़ा है और पहले की तरह शांति चाहता है. देखें वीडियो