Mumbai: भारतीय नौसेना ने 35 समुद्री लुटेरों को पकड़ा, जहाज समेत 17 लोगों को किया था अगवा
Indian Navy News: पिछले साल 14 दिसंबर को सोमालियाई समुद्री लुटेरों ने मालवाहक जहाज MV Ruen का अपहरण कर लिया था. अब भारतीय नौसेना ने बचाव ऑपरेशन कर समुद्री डकैतों को पकड़ लिया. शनिवार को 40 घंटों के ऑपरेशन के बाद भारतीय नौसेना 35 समुद्री डकैतों को पकड़कर मुंबई पहुंची है. MV Ruen में 17 लोगों का दल करीब 37800 टन कार्गों के साथ सफर कर रहा था, जिसे समुद्री लुटेरों ने कैद कर लिया था और 17 लोगों को बंधक बना लिया था. आपकों बता दें की कार्गों की कीमत करीब एक मिलियन डॉलर है. इस घटना को लेकर भारतीय नौसेना से मदद मांगी गई है. देखें वीडियो..