UP: इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, कार रुकवा कर दो बाइक सवार ने बरसाई गोलियां
Bhadohi Principal Murder: यूपी के भदोही से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. यहां दो बाइक सवार बदमाशों ने इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मारने वाले का नाम योगेंद्र बहादुर सिंह है. घटना की जानकारी देते हुए भदोही एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया, "दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार रूकवाई और उनके ऊपर फायरिंग कर दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई. ड्राइवर ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन कार के टायर पर भी फायरिंग की. पुलिस घटना के हर बिन्दु की जांच कर रही है। FSL टीम मौके पर पहुंची है." देखें वीडियो