Israel-Hamas War: इजराइल ने पार की जुल्म की सारी हदें, गाजा में लगातार हो रही बमों की बारिश
Israel-Hamas War: गाजा में इजराइल की तरफ से लगातार बमों की बारिश की जा रही है. इसमें ज्यादा तादाद बच्चों और महिलाओं की है. इस जंग में अब तक 41,120 इमारतें बर्बाद हो चुकी हैं, जिसमें 71 मस्जिदें हैं. इस जंग में अब तक 3117 स्टूडेंट्स और 130 टीचर्स और स्टाफ शहीद हो चुके हैं. देखें रिपोर्ट