Murder Live Video: छोटे भाई के सामने पीट-पीटकर हुई इकबाल की हत्या, मौत से पहले बोला `भाई तू भाग जा`
Murder Live Video: जयपुर में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. हत्या का सीसीटीवी फुटेव अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इकबाल और उसका भाई अलफेज नानी के घर से अपने घर जा रहे थे. तभी बाजार में भीड़ देख वो वजह पूछने रुक गए, जिकसे बाद करीब 10 से 15 लोगों ने इकबाल पर हमला कर दिया, लोहे की रॉड सिर पर लगने से इकबाल की मौत हो गई. मीडिया से बात करते हुए उसके छोटे भाई अलफेज ने बताया की मौत से पहले इकबाल ने उसे बोला कि "भाई तू भाग जा", जिसके बाद अलफेज अपने परिवार वालों को सूचित करने भागा, पर वापस आने पर उसे इकबाल का शव मिला. अब सोशल मीडिया पर पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. देखें वीडियो