Assembly Chunav 2024: 102 साल के बुजुर्ग में दिखा चुनावी जोश, वोट डालकर की शिक्षा और कारोबार की मांग
Assembly Chunav 2024: जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. इस दौरान कुल 26 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं रियासी जिले के एक मतदान केंद्र पर 102 साल के बुजुर्ग ने वोट डाला. हागी करम दीन भट का कहना है कि, "अच्छी सरकार बनेगी तो बहुत काम होंगे...युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले, कारोबार स्थापित हो...सभी आएं और वोट डालें और सभी मतदाताओं से अपील करें आओ और वोट करो.." देखें वीडियो..