Sadak-e-Fitr Amount: जानें `सदक-ए-फितर` की रकम, JK के ग्रैंड मुफ्ती आजम नासिर उल इस्लाम ने की घोषणा
Sadak-e-Fitr Amount: रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस महीने में हर मुस्लिम व्यक्ति के लिए 'सदक-ए-फितर' देना वाजिब होता है. हर व्यक्ति अपनी पूंजी का एक हिस्सा जरूरतमंदों को दान देता हैं. ऐसे में इस साल के सदक-ए-फितर की रकम की घोषणा हो गई है. इस साल जम्मू-कश्मीर के मुफ्ती आजम नासिर उस इस्लाम ने सोमवार को 'सदक-ए-फितर' के लिए सत्तर रुपये देने की घोषणा की है. देखें वीडियो