Jannat Zubair ने किया दूसरा उमराह; शेयर किया Video
Jannat Zubair Umrah Video: जन्नत जुबैर ने नए साल का आगाज अपने दूसरे उमरे से किया. उन्होंने इंस्टा पर अपनी वीडियो शेयर की. वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, खुदा हमारे उमरे और दुआओं को कुबूल करें. बता दें कि बीते साल भी जन्नत ने अपने भाई अयान जुबैर रहमानी के साथ उमराह किया था.