श्रीनगर में तापमान -6 डिग्री दर्ज, डल झील में जम गई बर्फ की परत
Kashmir Weather: कश्मीर शीतलहर का भयंकर कहर झेल रहा है. श्रीनगर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान -6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी बीच तापमान शून्य से नीचे होने के कारण श्रीनगर की डल झील में बर्फ की एक पतली परत जम गई है. देखें वीडियो..