2 साल के कार्यभार के बाद रियायर हुए चंद्रचूड़, नए CJI बने जस्टिस संजीव खन्ना
New CJI: सुप्रीम कोर्ट में नए चीफ जस्टिस बने संजीव खन्ना. उन्होंने आज यानी सोमवोर को सुप्रीम कोर्ट के 51 वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है. आपको बता दे कि उन्होंने डीवाई चंद्रजूड़ की जगह ली है. चंद्रचूड़ ने अपने दो साल के कार्यकाल को खत्म कर रविवार को रिटायर हो गए. उन्होंने 8 नवंबर 2022 को CJI के रूप में कार्यभार संभाला था. देखें वीडियो..