Video: हरिद्वार में बहा कांवड़ियों का ट्रक, भारी बारिश के कारण बढ़ा गंगा का वाटर लेवल
Haridwar Kanwadis Video: देशभर से लोग कांवड़ यात्रा के लिए निकल रहे हैं. लेकिन इस बार भारी बारिश के कारण कांवड़ियों का सफर मुश्लिक हो गया है. हरिद्वार में कांवड़ियों में नदी में बदने की खबर तो आ ही रही थी. अभी कांवड़ियों का ट्रक गंगा में बहने का वीडियो सामने आया है. भारी बारिश के कारण गंगा का वाटर लेवल बढ़ गया है, जिसके कारण कांवड़ियों का ट्रक गंगा में बह गया. देखें वीडियो