UNICEF इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनीं करीना कपूर खान, सम्मान लेते कही ये बात..
National Ambassador of UNICEF India: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान UNICEF इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनाई गई हैं. करीना इस सम्मान को लेते हुए काभी उत्साहित नजर आईं. बातचीत के दौरान उन्होंने सब UN, UNICEF के सहित पूरे UNICEF के परिवार को धन्वाद किया. उन्होंने कहा कि UNICEF के साथ उनकी यात्रा 10 साल पहले शुरू हुई थी. देखें वीडियो...