खौफनाक वीडियो: पंचर ठीक करने के दौरान हुआ टायर ब्लास्ट; हवा में उड़ा शख्स, CCTV में कैद हुई घटना
Karnataka Tire Blast Video: सोशल मीडिया पर टायर ब्लास्ट का एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो कर्नाटक के उडुपी का बताया जा रहा है, जहां अब्दुल राजीद नाम का एक शख्स टायर का पंचर सही कर रहा था. इस दौरान टायर में हवा भरने के बाद, जैसे ही वह खड़ा हुआ टायर फट गया. ये घटना वहां लगी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. घटना 21 दिसंबर की बताई जा रही है. हादसे में अब्दुल गंभीर रूप में घायल हो गया, उसकी हाथ की हड्डी टूट गई है. देखें वीडियो..