J&K Snowfall: यूं ही नहीं कश्मीर को कहते हैं `धरती का स्वर्ग`, बर्फबारी के बाद दिखा खूबसूरत नजारा
J&K Snowfall Video: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में ताजा बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई दिखी. पर्यटक स्नोफॉल देखने कश्मीर पहुंच रहे हैं. देखें धरती के स्वर्ग का खूबसूरत नजारा...