J&K Snowfall: धरती की जन्नत कश्मीर का दिलकश नजारा, बर्फ की चादर से ढका रामबन
J&K Snowfall Video: जम्मू-कश्मीर में ठंड बढ़ने से बर्फबारी में इजाफा हुआ है. जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारी बर्फबारी हुई, जिसके कारण पूरा इलाका बर्फ की चादर में ढका नजर आ रहा है. धरती की जन्नत का दिलकश नजारा लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है. इस नजारे का लुत्फ उठाने और बर्फबारी का मजा लेने दुनिया भर से टूरिस्ट इस वक्त जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं हैं. देखें वीडियो..