PM मोदी से मिली चादर लेकर निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे रिजिजू, कहा `देश में बना रहे अमन`
Kiren Rijiju Reached Nizamuddin Dargah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर भेजवाई है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के चादर भेजवाई. इस दौरान वे चादर लेकर शुक्रवार सुबह निजामुद्दीन दरगाह लेकर पहुंचे. यहां दरगाह कमेटी के लोगों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा, "देश में बना रहे अमन". देखें वीडियो..