Pele Died: जानिए कौन थे पेले: 1363 मैच खेले, 1281 गोल दागे और 92 हैट्रिक मारी
ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का निधन हो चुका है. वे 82 वर्ष के थे और कोलोन कैंसर से पीड़ित थे. पेले फुटबॉल के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक थे. पेले ने अपनी जीवन शैली में तीन वर्ल्ड कप जीतवाए हैं. उन्होंने 17 साल के उम्र में पहला वर्ल्ड कप जीता था. पेले ने 21 साल के फुटबॉल करियर में कुल 1,363 मैच खेले, जिसमें रिकॉर्ड 1,281 गोल किए. उन्होंने अपने करियर में सर्वाधिक (92) हैट्रिक का रिकॉर्ड भी बनाया हैं. देखें वीडियो