Bihar News: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू की पेशी आज; राबड़ी, तेजस्वी समेत कुल 17 लोग होंगे पेश
Bihar News: आज RJD सद्र लालू यादव को लैंड फॉर जॉब केस में पेश होना होगा. लालू को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है. इस मामले कुल 17 लोगों को कोर्ट में पेश होना है. वहीं लालू ने सरकार पर निशादा साधते हुए कहा कि, "हम किसी से भी डरने वाले नहीं". देखें रिपोर्ट