Lara Dutta Daughter Spotted: ऐसी दिखती है लारा दत्ता की बेटी सायरा, खूबसूरती देख फैंस ने कहा फ्यूचर मिस यूनिवर्स
Lara Dutta Daughter: मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता अपनी बेटी और पति के साथ स्पॉट हुईं हैं. पैपराजी ने लारा दत्ता को अपने पूरे परिवार के साथ कैजुअल आउटफिट में स्पॉट किया. लारा दत्ता की बेटी सायरा भी उनके साथ मौजूद थी. सायरा को देख फैंस उन्हें फ्यूचर मिस यूनिवर्स कह रहे हैं. देखें वीडियो