Las Vegas Video: सजा सुनाने पर नाराज हुआ आरोपी, भरी अदालत में महिला जज पर किया हमला
Las Vegas Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो अमेरिका के लास वेगास का बताया जा रहा है. वीडियो एक अदालत का है, जहां आरोपी सजा सुनाने पर नाराज हो जाता है और महिला जज पर हमला कर देता है. आरोपी जज पर कूद जाता है और महिला जज की पिटाई करने लगता है. देखें वीडियो...