Video: बिहार में नदी के अंदर बना डाला शराब का गोदाम, पुलिस ने किया भंडाफोड़
Liquor Seized in Bihar: बिहार में शराब माफिया का आतंक खत्म नहीं हो रहा है. इस बार शराब माफिया ने शराब छुपाने के लिए गजब का तरीका निकाला. माफिया ने शराब को नदी के छुपा दिया. ये मामला गया जिले के कोशिला गांव का है, जहां शराब माफिया ने नदी को शराब का गोदाम बना लिया. हालांकि पुलिस ने भंडाफोड़ कर शराब जब्त कर लिया. देखें वीडियो..