Eid Qawwali: `पंजे तन के घराने से हमको, एक वली ऐसा प्यारा मिला है`
Eid Qawwali: दुनिया भर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद मुसलमानों के लिए काफी अहम होता है. पूरे 30 दिनों के रोजे के बाद मुस्लिम ईद का त्योहार मनाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए बेहतरीन कव्वाली लेकर आए हैं. सुनें..