Ramadan 2024: क्या है सेहरी की अहमियत? क्यों रमजान में इसे खाने पर दिया गया है जोर?
Ramadan 2024: रमजान का पाक महीना चल रहा है. रमजान में रोजेदार पहले सेहरी करते हैं. सुबह सूरज निकलने से पहले खाने पीने की जो चीजें खाई जाती हैं उसे सेहरी कहा जाता है. इस्लाम में सेहरी खाने को जरूरी बताया गया है. इससे रोजा रहने में आसानी होती है. पूरे दिन जिस्म में ताकत बनी रहती है. इस वीडियो में हमने बताया है कि सेहरी क्या है? सेहरी में कौन सी चीजें खाई जानी चाहिए.