Sambhal Hinsa Update: सुनें संभल में मारे गए शख्स के पिता का दुख, कहा `मुझे सिर्फ मुल्जिम चाहिए`
Sambhal Hinsa Update: संभल की जामा मस्जिम में हुए दंगे में मारे गए बिलाल के पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वे इंसाफ की मांग करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा जामा मस्जिद के पास मारमेंट्स की दुकान चलाता था. उस दिन वह दुकान जा रहा था. तभी एसपी ने उसे रोका और दो गोली चला दी, जिससे उसके मौत हो गई. उनके पिता का कहना है कि "अल्लाह का दिया मेरे पास सब कुछ है, मुझे कुछ नहीं चाहिए सिर्फ मुल्जिम चाहिए". देखें वीडियो..