Chirag Paswan: NDA से कैबिनेट पदों की मांग पर बोले चिराग पासवान, कहा `मोदी जी को फिर से PM बनाना था लक्ष्य`
Chirag Paswan: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने NDA सरकार में पार्टी द्वारा 2-3 कैबिनेट पदों की मांग की खबरों पर सफाई दी है. उन्होंने इन सारी बातों का खंडन करते हुए कहा, "मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूँ. कोई मांग नहीं है. कोई मांग हो ही नहीं सकती क्योंकि हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था. यह विशेषाधिकार प्रधानमंत्री के पास ही है कि वे अपने मंत्रिमंडल में किसको जगह देते हैं और किसको नहीं देते हैं.." देखें वीडियो..