Gorakhpur: अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने `राम राज्य` के लिए किया वोट
Lok Sabha Chunav 2024: अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने वोट डाला है. भाजपा सांसद और गोरखपुर से उम्मीदवार रवि किशन अपनी पत्नी प्रीति किशन के साथ वोट डालने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने अपना वोट विकसित भारत, राम राज्य और भारत को 'विश्व गुरु' बनाने के लिए डाला है." देखें वीडियो..