Prayagraj: वोट दो `रसमलाई` लो! वोटिंग के लिए जागरूक करता दिखा ये मिठाई वाला..
Lok Sabha Chunav Voting 2024: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक मिठाई दुकान वाले ने लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करने की पहल की. सिविल लाइंस इलाके में एक मिठाई की दुकान ने वोट डालने वालों को मुफ्त में 'रसमलाई' परोसी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग मिठाई वाले की इस पहल की सराहना कर रहे हैं. देखें वीडियो