Lok Sabha Chunav 2024: EVM काम न करने से परेशान दिखें संबित पात्रा, रिटर्निंग ऑफसर से की समय बढ़ावाने की बात
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग जारी है. इस बार दिल्ली के सभी सात सीटों सहीत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार लड़ रहे हैं. ओडिसा के पुरी से लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा EVM काम न करने से परेशान दिखें. उन्होंने कहा "ईवीएम काम नहीं कर रही है मैं इसपर रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहा हूं और उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा..." देखें वीडियो..