88 साल के धर्मेंद्र ने किया मतदान, जोरों-शोर से मनाया जा रहा लोकतंत्र का पर्व
Loksabha Election 2024: पूरा देश लोकतंत्र का पर्व जोरों-शोर से मना रहा है. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग जारी है. इस बार 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं महाराष्ट्र की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच मतदान केंद्र पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पहुंचे और उन्होंने वोट डाला. साथ मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "जनता जानती है कि कैसे एक अच्छा भारतीय बनना है और भारत कैसे आगे ले जाना है... मुझे यकीन है वे एक अच्छे भारतीय हैं..." देखें...